जंगल में लगी आग से 90 मकान नष्ट, 6 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

जंगल में लगी आग से 90 मकान नष्ट, 6 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

दक्षिण कोरिया में जंगल में लगी आग से 90 मकान नष्ट, छह हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : March 5, 2022/11:45 am IST

South Korea forest fires: सियोल, पांच मार्च (एपी) दक्षिण कोरिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र के जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए शनिवार को लगभग दो हजार दमकलकर्मियों और सैनिकों को तैनात किया गया है। इस आग से परमाणु संयंत्र और तरल प्राकृतिक गैस संयंत्र को अस्थायी रूप से खतरा पैदा हो गया है।

पढ़ें- शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि.. काली पट्टी बांधकर उतरे भारत और श्रीलंका के खिलाड़ी

यह आग समुद्र की ओर बसे उल्जिन शहर की पहाड़ियों पर शुक्रवार की सुबह लगी थी और अब यह लगभग तीन हजार हेक्टेयर के क्षेत्र में फैल चुकी है। आग सैमचियोक शहर के करीब पहुंच चुकी है और अब तक इसकी चपेट में आकर 90 मकान और अन्य इमारतें नष्ट हो चुकी हैं और लगभग छह हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

पढ़ें- मां को 52 साल की उम्र में किसी और से हो गया प्यार.. बेटे और बहू ने कराई शादी

दक्षिण कोरिया के आतंरिक और सुरक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि वे आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

पढ़ें- Apple का नया 5G iPhone! कीमत होगी 30 हजार.. इस दिन कर सकती है लॉन्च

उन्होंने कहा कि आग तेज हवाओं और शुष्क मौसम की वजह से तेजी से फैल रही है।

पढ़ें- यूक्रेन से लौटे छात्रों को मेडिकल कॉलेज में समायोजित करे केंद्र, टीएस सिंहदेव ने कही ये बात

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह 1,950 से अधिक दमकलकर्मी और सैनिक, 51 हेलीकॉप्टर और 273 अन्य वाहन आग बुझाने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने रातभर अभियान चलाकर आग की लपटों को सैमचियोक स्थित एलएनजी उत्पादन केंद्र तक पहुंचने से रोक दिया।