अनियंत्रित जीप ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, चार महिला सहित आधा दर्जन लोगों की मौत, 8 लोग हुए घायल

चार महिला सहित आधा दर्जन लोगों की मौत, 8 लोग हुए घायल! 6 Dies including Four Lady in Major Road Accident today

  •  
  • Publish Date - February 15, 2023 / 06:00 AM IST,
    Updated On - February 15, 2023 / 08:39 PM IST

young man died in road accident

पाटन: 6 Dies including Four Lady in Major Road Accident गुजरात के पाटन जिले में बुधवार की दोपहर एक खड़े ट्रक से जीप के टकरा जाने पर चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read More: IND W vs WI W T20 World Cup Live Score : टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, जेमिमा रोड्रिग्स 1 रन बनाकर आउट

6 Dies including Four Lady in Major Road Accident पुलिस उपाधीक्षक के के पांड्या ने बताया कि पहिये का टायर फटने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप एक खड़े ट्रक से जा टकराई। उन्होंने कहा कि जीप में कुल 15 यात्री सवार थे और यह घटना राधानपुर के पास की है।

Read More: IND W vs WI W T20 World Cup Live Score : टीम इंडिया को लगा पहला झटका, स्मृति मंधाना 10 रन बनाकर आउट

अधिकारी ने कहा कि जीप वाराही गांव जा रही थी। मृतकों की पहचान संजूभाई फुलवाड़ी (50), काजल परमार (59), दुदाभाई राठौड़ (50), राधाबेन परमार (35), अमृता वंजारा (15) और पिनालबेन वंजारा (7) के रूप में हुई है।

Read More: टीम इंडिया की ओर से नहीं खेलेंगे ये युवा बल्लेबाज, राहुल द्रविड़ के बयान से मचा बवाल.. 

पांड्या ने कहा कि घायल लोगों को राधनपुर और पाटन स्थित विभिन्न अस्पतालों के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन कानून की उचित धाराओं के तहत दोनों वाहन चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक