संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 6 युवतियां और दो युवक कर रहे थे ऐसा काम, पुलिस ने पकड़ा ऐसी हालत में, हुआ सनसनीखेज खुलासा
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 6 युवतियां और दो युवक कर रहे थे ऐसा काम! 6 girls 2 Boys Caught in Sampark Kranti Express
sex racket
कटिहारः girls Boys Caught in Sampark Kranti Express घुसपैठियों पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार ने कई अहम प्रयास किए हैं, सरकार ने दूसरे देशों से चोरी छिपे आने वालों को रोकने के लिए कानून भी बनाए हैं। बावजूद इसके घुसपैठियों पर लगाम नहीं लग रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि रेलवे पुलिस ने 6 युवतियों और दो पुरुषों को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सभी दिल्ली जा रहे थे, लेकिन दिल्ली जाने का स्पष्ट कारण नहीं बता पाए। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।
girls Boys Caught in Sampark Kranti Express मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में कुछ बांग्लादेशी युवतियों को अवैध तरीके से भारत लाकर दिल्ली ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस ने सघन जांच करते हुए युवतियों और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। आशंका जताई जा रही है कि युवतियों को देह व्यापार के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था। हालांकि अभी इस बात का कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिल पाया है और न ही युवतियों ने पूछताछ के दौरान ऐसी कोई बात कही है।
बता दें कि म्यांमार के रोहिंग्या बांग्लादेशी घुसपैठिए व आतंकी संगठन हुजी के साफ्ट टारगेट में रहा है। बंगला भाषा अच्छी तरह बोल लेने तथा समान वेशभूषा व रहन सहन होने के कारण रोहिंग्या स्थानीय लोगों के साथ आसानी से घुलमिल जाते हैं। इस कारण रोहिंग्या को आसानी से शरण भी मिल जाती है। आतंकी गतिविधियों में शामिल करने को लेकर हुजी की नजर रोहिंग्या पर रहती है। सीमांचल के जिलों में रोहिंग्या की घुसपैठ होने की बात से स्थानीय प्रशासन इंकार करती है। बांग्लादेश से लगती पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों में रोहिंग्या की घुसपैठ शरणार्थी शिविर से कराई जा रही है।
ज्ञात हो कि देश के विभिन्न शहरों में रोहिंग्या की घुसपैठ पूर्वोत्तर रेलवे से वाया कटिहार होकर कराई जा रही है। नवंबर 2020 में भी एनजेपी स्टेशन पर 14 रोहिंग्या की गिरफ्तारी की गई थी। पिछले दो वर्षों में रेल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए रोहिंग्या के पास से बरामद आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, रेल टिकट सहित अन्य पहचान पत्र फर्जी पाए गए हैं।
Read More: आप के राज्यसभा सदस्य एवं सपा के पूर्व विधायक समेत 14 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

Facebook



