सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 600 लोग गिरफ्तार, 628 वाहनों का काटा गया चालान, कार्रवाई से मचा हड़कंप
600 people arrested : गौतम बुद्ध नगर जिले की पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने को लेकर रविवार रात अलग-अलग स्थानों से 600 लोगों को
600 people arrested
नोएडा : 600 people arrested : गौतम बुद्ध नगर जिले की पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने को लेकर रविवार रात अलग-अलग स्थानों से 600 लोगों को गिरफ्तार किया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 628 वाहनों का चालान किया।
यह भी पढ़े : प्रदेश से गया जाने के लिए आज रवाना होगी ये स्पेशल ट्रेन, जानें क्या है पूरा शिड्यूल
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार देर रात को पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 600 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने तथा नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 628 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि नौ वाहनों को जब्त भी किया गया है।

Facebook



