600 people arrested for drinking alcohol in public places

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 600 लोग गिरफ्तार, 628 वाहनों का काटा गया चालान, कार्रवाई से मचा हड़कंप

600 people arrested : गौतम बुद्ध नगर जिले की पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने को लेकर रविवार रात अलग-अलग स्थानों से 600 लोगों को

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : September 19, 2022/9:28 am IST

नोएडा : 600 people arrested : गौतम बुद्ध नगर जिले की पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने को लेकर रविवार रात अलग-अलग स्थानों से 600 लोगों को गिरफ्तार किया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 628 वाहनों का चालान किया।

यह भी पढ़े : प्रदेश से गया जाने के लिए आज रवाना होगी ये स्पेशल ट्रेन, जानें क्या है पूरा शिड्यूल 

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार देर रात को पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़े : MPPSC: आयु में छूट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा ऐलान, अब इस उम्र तक उम्मीदवार दे सकेंगे परीक्षा

उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 600 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने तथा नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 628 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि नौ वाहनों को जब्त भी किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)