छठे चरण में 63.36 प्रतिशत मतदान हुआ; अब तक सबसे कम मतदान पांचवें चरण में

छठे चरण में 63.36 प्रतिशत मतदान हुआ; अब तक सबसे कम मतदान पांचवें चरण में

छठे चरण में 63.36 प्रतिशत मतदान हुआ; अब तक सबसे कम मतदान पांचवें चरण में
Modified Date: May 26, 2024 / 11:05 pm IST
Published Date: May 26, 2024 11:05 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) मौजूदा लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63.36 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के अब तक हुए छह चरणों के मतदान में से पांचवें चरण में सबसे कम 62.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

छठे चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ।

वर्ष 2019 के आम चुनाव में छठे चरण (सात राज्यों की 59 सीटों पर हुए मतदान) में 64.4 प्रतिशत मतदान हुआ था।

 ⁠

निर्वाचन आयोग (ईसी) के अनुसार 20 मई को पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान हुआ। चौथे चरण में मतदान 69.16 प्रतिशत रहा, जो 2019 के संसदीय चुनाव में इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत अंक अधिक है।

तीसरे चरण में मतदान का आंकड़ा 65.68 प्रतिशत रहा। 2019 के चुनाव में तीसरे चरण में 68.4 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इस बार दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 के दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मौजूदा आम चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 2019 के चुनाव में पहले चरण में 69.43 फीसदी मतदान हुआ था।

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि डाक मतपत्रों की गिनती और उन्हें कुल मतदान प्रतिशत में जोड़ने के साथ मतदान का अंतिम आंकड़ा परिणाम के बाद ही उपलब्ध होगा।

भाषा आशीष प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में