64 school students in Odisha's Raigad found corona infected

ओडिशा के रायगढ़ जिले में 64 स्कूली छात्र मिले कोरोना संक्रमित, प्रदेश में नहीं आया मौत का एक भी मामला

ओडिशा के रायगढ़ जिले में 64 स्कूली छात्र मिले कोरोना संक्रमित! 64 school students in Odisha's Raigad found corona infected

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : May 8, 2022/7:25 pm IST

भुवनेश्वर:  64 students found corona infected ओडिशा के रायगढ़ जिले के दो छात्रावासों में रहने वाले 64 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बीच राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 71 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगो की कुल संख्या 12,88,202 हो गई है। संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की कुल संख्या अब भी 9,126 है।

Read More: मेरे बेटे से डरते हैं सीएम केजरीवाल, डराने के लिए किया पंजाब पुलिस का इस्तेमाल, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता ने किया दावा

64 स्कूली छात्र मिले कोरोना संक्रमित

64 students found corona infected उन्होंने कहा कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 160 है जबकि 12,78,863 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। छात्रावास की अधिकारी नमिता सामल ने कहा कि कोटलागुडा में अन्वेषा छात्रावास के 40 छात्र कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं। उन्होंने कहा, ”उनमें से किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें अलग रखा गया है। अधिकारी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं।”

Read More: रात को भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना हो सकते है कंगाल… 

जिले के आठ अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के छात्र इस छात्रावास में रहते हैं। बिसामकटक प्रखंड में हाटामुनिगुडा सरकारी हाई स्कूल के 20 छात्र भी कोविड पॉजिटिव पाए गए। वे स्कूल के छात्रावास में रहते हैं। जिला कलेक्टर सरोज कुमार मिश्रा ने पुष्टि की कि दो छात्रावासों से 64 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा, ”परीक्षण के दौरान, 64 छात्रों के नमूने पॉजिटिव पाए गए, लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं दिखा है। सभी छात्रों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है, और वे निगरानी में हैं।”

Read More: IPL 2022 : 125 रन पर सिमटी हैदराबाद की टीम, वानिंदु हसरंगा ने झटके 5 विकेट, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 67 रन से जीता मैच 

 
Flowers