टाउनशिप में महंगी हुई बिजली! पांच साल बाद तय हुई नई दर, 5 फीसदी का इजाफा
टाउनशिप में महंगी हुई बिजली! पांच साल बाद तय हुई नई दर, 5 फीसदी का इजाफा Electricity became expensive in the township! 5 percent increase
5 Percent Increase Electricity
5 Percent Increase Electricity : रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने भिलाई टाउनशीप के लिए नई बिजली की दर लागू कर दी है । वर्तमान दर से लगभग 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी बिजली नियामक आयोग ने की है। बिजली की दरें वैसे तो हर साल तय की जाती है। लेकिन भिलाई टाउनशिप के लिए बिजली की दर आखरी बार 2017-18 में याने पांच साल पहले की गई थी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read more: पत्नी को प्रेमी संग इस हालत में देख बौखलाया पति, उठाया खौफनाक कदम, जानें पूरा मामला
5 Percent Increase Electricity : भिलाई टाउनशिप में लगभग 40000 उपभोक्ता है जिन्हे बिजली की आपूर्ती भिलाई इस्पात संयंत्र के बिजली वितरण विभाग की ओऱ से किया जाता है । अब तक यहां पर सिर्फ एक ही प्रकार की श्रेणी थी..लेकिन इस बार नियामक आयोग ने घरेलू और कमर्शियल दो अलग अलग श्रेणी में उपभोक्ताओं को विभाजीत किया है। साथ ही स्लैब को भी राज्य बिजली वितरण कंपनी के बराबर कर दिया है।
5 Percent Increase Electricity : विद्युत नियामक आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक BSP ने साल 2022-23 के लिए 102.50 करोड़ रुपए की आवश्यकता बताई थी..जिसे आयोग ने 97.43 करोड़ रुपए अनुमोदीत करते हुए 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी मौजूदा दर पर की है।

Facebook



