Jammu-Kashmir Cloudburst News: किश्तवाड़ के बाद कठुआ में मची तबाही, बादल फटने से 7 लोगों की मौत, कई लोग हुए घायल

Jammu-Kashmir Cloudburst News: कठुआ जिले के जोड़ इलाके में रविवार को सुबह बदल फटा है। इस आपदा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

Jammu-Kashmir Cloudburst News: किश्तवाड़ के बाद कठुआ में मची तबाही, बादल फटने से 7 लोगों की मौत, कई लोग हुए घायल

Jammu-Kashmir Cloudburst News/ Image Credit: @DeccanChronicle X Handle

Modified Date: August 17, 2025 / 11:50 am IST
Published Date: August 17, 2025 11:47 am IST
HIGHLIGHTS
  • कठुआ जिले के जोड़ इलाके में रविवार को सुबह बदल फटा है।
  • इस आपदा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है और बचाव कार्य जारी है।

श्रीनगर: Jammu-Kashmir Cloudburst News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही को अभी कुछ ही दिन हुए हैं और अब कठुआ में बदल फटा है। कठुआ जिले के जोड़ इलाके में रविवार को सुबह बदल फटा है। बादल फटने के बाद आई आपदा में कई घर मलबे की चपेट में आ गए। इस आपदा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फ़िलहाल बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है और बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें: Vice President Election News: उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन? भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में आज होगा फैसला, संभावित नामों पर चर्चा के बाद हो सकता है फाइनल ऐलान

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट

Jammu-Kashmir Cloudburst News:  केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है कि, जंगलोट क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना से बात की। शुरुआती समय में इस आपदा में 4 लोगों की मौत की सूचना मिली थी। रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच समय के साथ मौत का आंकड़ा बढ़कर 7 हो गया।

 ⁠

बादल फटने से आई आपदा में मौत का आंकड़ा बढ़ने के साथ-साथ रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। कठुआ पुलिस स्टेशन भी इस आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया है। नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल तुरंत बचाव कार्य में जुट गए हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। इतना ही नहीं बादल फटने के बाद जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे का एक हिस्सा भी मलबे की चपेट में आया है. नेशनल हाईवे की एक ट्यूब को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: anker Malajkudum Waterfall News: मलाजकुडूम जलप्रपात में ऊंचाई से गिरा युवक, आज बरामद हुआ शव 

किश्तवाड़ में भी मची थी तबाही

Jammu-Kashmir Cloudburst News:  आपको बता दें कि, इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किस्तवाड़ में भी बदल फटने के बाद भारी तबाही मची थी। इस आपदा में अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल है। 14 अगस्त की रात को गंभीर रूप से घायल 66 मरीजों को जीएमसी जम्मू ले आया गया। उसी रात लोगों की जान बचाने के लिए लगभग 25 बड़ी सर्जरी की गई।

सीएम उमस अबदु्ल्ला ने शनिवार को बताया था कि 60 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि 100 से अधिक घायल हुए और 82 अन्य लापता हैं। उन्होंने काह था कि, आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे, जबकि गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.