Jammu-Kashmir Cloudburst News: किश्तवाड़ के बाद कठुआ में मची तबाही, बादल फटने से 7 लोगों की मौत, कई लोग हुए घायल
Jammu-Kashmir Cloudburst News: कठुआ जिले के जोड़ इलाके में रविवार को सुबह बदल फटा है। इस आपदा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
Jammu-Kashmir Cloudburst News/ Image Credit: @DeccanChronicle X Handle
- कठुआ जिले के जोड़ इलाके में रविवार को सुबह बदल फटा है।
- इस आपदा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
- बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है और बचाव कार्य जारी है।
श्रीनगर: Jammu-Kashmir Cloudburst News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही को अभी कुछ ही दिन हुए हैं और अब कठुआ में बदल फटा है। कठुआ जिले के जोड़ इलाके में रविवार को सुबह बदल फटा है। बादल फटने के बाद आई आपदा में कई घर मलबे की चपेट में आ गए। इस आपदा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फ़िलहाल बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है और बचाव कार्य जारी है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट
Jammu-Kashmir Cloudburst News: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है कि, जंगलोट क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना से बात की। शुरुआती समय में इस आपदा में 4 लोगों की मौत की सूचना मिली थी। रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच समय के साथ मौत का आंकड़ा बढ़कर 7 हो गया।
Spoken to SSP Kathua Sh Shobhit Saxena after receiving information about a cloud burst in the Janglote area.
4 Casualties reported. In addition, damage has occurred to Railway track, National Highway while Police Station Kathua has been affected.
The civilian Administration,…
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) August 17, 2025
बादल फटने से आई आपदा में मौत का आंकड़ा बढ़ने के साथ-साथ रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। कठुआ पुलिस स्टेशन भी इस आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया है। नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल तुरंत बचाव कार्य में जुट गए हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। इतना ही नहीं बादल फटने के बाद जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे का एक हिस्सा भी मलबे की चपेट में आया है. नेशनल हाईवे की एक ट्यूब को बंद कर दिया गया है।
किश्तवाड़ में भी मची थी तबाही
Jammu-Kashmir Cloudburst News: आपको बता दें कि, इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किस्तवाड़ में भी बदल फटने के बाद भारी तबाही मची थी। इस आपदा में अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल है। 14 अगस्त की रात को गंभीर रूप से घायल 66 मरीजों को जीएमसी जम्मू ले आया गया। उसी रात लोगों की जान बचाने के लिए लगभग 25 बड़ी सर्जरी की गई।
सीएम उमस अबदु्ल्ला ने शनिवार को बताया था कि 60 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि 100 से अधिक घायल हुए और 82 अन्य लापता हैं। उन्होंने काह था कि, आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे, जबकि गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

Facebook



