जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 15 की हालत गंभीर
7 people died due to drinking Poisonous liquor, 15 in critical condition : जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 15 की हालत गंभीर......
7 people died due to drinking Poisonous liquor : बिहार। बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का नया मामला सामने आया है। बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने के कारण कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 की हालत बताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जहरीली शराब पीने वाले कुछ लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। सारन के जिलाधिकारी राजेश मीणा के मुताबिक, सभी मामले मकेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों से आए हैं। जिलाधिकारी राजेश मीणा ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ग्रामीणों ने जहरीली शराब का सेवन किया था। यहां पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दो लोगों की मौत हो गई, जहां गंभीर रूप से बीमार लोगों को गुरुवार को स्थानांतरित किया गया था।’’
10 से अधिक की गई आंखों की रोशनी
जिलाधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार 10 से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। सारन के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा, ”हम अवैध रूप से शराब बनाने वाले लोगों को पकड़ने के लिए मकेर, मढ़ौरा और भेलडी थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रहे हैं। यह अभियान समाप्त होने के बाद ही हम गिरफ्तारियों की संख्या बता पाएंगे।” गौरतलब है कि बिहार में पिछले वर्ष नवंबर से लेकर अब तक जहरीली शराब पीने के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
Read More : पति संग रोमांस कर रही थी ये अभिनेत्री, किसी ने वायरल कर दिया दोनों का प्राइवेट वीडियो
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



