समारोह में दावत खाना पड़ा महंगा, 70 लोगों की बिगड़ी तबीयत, कई लोगों की हालत गंभीर

70 people fall ill due to food poisoning in Kerala जिन लोगों ने भोजन किया उन्हें कथित तौर पर फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई

समारोह में दावत खाना पड़ा महंगा, 70 लोगों की बिगड़ी तबीयत, कई लोगों की हालत  गंभीर

Over 25 hospitalized after eating at restaurant in Kerala

Modified Date: January 1, 2023 / 10:26 pm IST
Published Date: January 1, 2023 10:26 pm IST

70 people fall ill due to food poisoning in Kerala: पथानमथिट्टा। केरल के पथानमथिट्टा जिले के मालापल्ली में इस सप्ताह के शुरू में बपतिस्मा समारोह आयोजित किया। समारोह में जिन लोगों ने भोजन किया उन्हें कथित तौर पर फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई, जिसके चलते कम से कम 70 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Read more: बार्बी डॉल ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन में लगाया ग्लैमर का तड़का, बोल्ड अदाएं देख मचल जाएगा मन 

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी है। अस्पताल में भर्ती लोगों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। गुरुवार को एक कैटरिंग फर्म द्वारा समारोह में खाना परोसा गया था।

 ⁠

70 लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

70 people fall ill due to food poisoning in Kerala: सूत्रों बताया कि लगभग 190 लोगों ने खाना खाया था और उनमें से लगभग सभी को वोमिटिंग और डायरिया की शिकायत हुई थी। हालांकि, जिन 70 लोगों को बड़े पैमाने पर वोमिटिंग हुई थी उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read more: Giorgia Andriani की न्यू ईयर सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें उड़ा देंगी होश 

हालांकि, फूड कैटरिंग फर्म की इकाई ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने उसी दिन पठानमथिट्टा के परुमाला में दो अन्य स्थानों पर भोजन परोसा था, लेकिन वहां से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली थी।

वहीं बपतिस्मा कार्यक्रम आयोजित करने वाले परिवार ने पत्रकारों से कहा कि वे कैटरिंग फर्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे क्योंकि फर्म की ओर से खराब और घटिया गुणवत्ता वाला भोजन परोसा गया था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में