त्रिपुरा में कोविड-19 के 78 नए मरीज सामने आए, दो और की मौत

त्रिपुरा में कोविड-19 के 78 नए मरीज सामने आए, दो और की मौत

  •  
  • Publish Date - November 14, 2020 / 01:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

अगरतला,14 नवंबर (भाषा) त्रिपुरा में शनिवार को 78 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,919 हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में दो कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में महामारी से 359 लोगों की जान जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा में, जिसमें राजधानी अगरतला भी स्थित है, अबतक कुल 185 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में इस समय1,146 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 30,391 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं, 23 मरीजों ने राज्य से पलायन किया है।

भाषा धीरज शाहिद

शाहिद