7th pay commission, 15% increase in basic salary of government employe

7th pay commission, सरकारी कर्मचारियों के मूल वेतन में 15% का इजाफा, अब इस माह से मिलेगा बढ़ा वेतन

7th pay commission, 15% increase in basic salary of government employees, now salary will increase from this month

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : August 29, 2021/3:15 am IST

7th pay commission latest update 2021
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों के मूल वेतन में न्यूनतम 15 प्रतिशत वृद्धि करने और कुछ भत्तों को फिर से बहाल करने की घोषणा की। राज्य सरकार की इस पहल से उसके खजाने पर 1,500 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

पढ़ें- कहर बन कर टूट रहा अब ये वायरल, हफ्तेभर में 26 बच्चों समेत 50 की मौत, एक बेड में 2-3 मरीज

एक सरकारी बयान के अनुसार, ‘‘इस के साथ राज्य के प्रति कर्मचारी वेतन/पेंशन में कुल औसत वृद्धि 1.05 लाख रुपये सालाना तक होगी.’’

पढ़ें- अब भारतीय सेना में गूंजेगी रुसी AK-103 राइफल की तड़तड़ाहट, जानिए इसकी खूबियां

कर्मचारियों को इससे पहले एक जुलाई 2021 से छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार 0किये जाने से 79,250 रुपये प्रति वर्ष मिल रहा था, उसके मुकाबले अब उन्हें अधिक राशि मिलेगी। इससे कर्मचारियों को 4,700 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला.. जन्माष्टमी पर बंद रहेंगे मदिरा और मांस की दुकानें.. आदेश जारी

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे कर्मचारियों की 31 दिसंबर, 2015 के मूल वेतन के ऊपर वेतन में वृद्धि होगी. उन्होंने सभी मंत्रियों, प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कर्मचारियों से बात करके उनकी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करें।

 

 
Flowers