नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने करीब 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनर्स के लिए अपना खजाना खोल दिया है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। पेंशनर्स के लिए DR को बहाल करने का निर्णय लिया गया है। यह 1 जुलाई, 2021 से लागू होगा। केंद्रीय कर्मचारियों को अगस्त के वेतन में DA और HRA का डबल फायदा मिलेगा। DA बढ़कर 28 फीसदी हो चुका है और HRA भी 27 फीसदी कर दिया गया है।
देखें सैलरी का केलकुलेशन ( See salary calculation)
7वें वेतन आयोग पे मैट्रिक्स की गणना के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों की न्यूनतम आधार पे वेतन 18,000 रु होता है, जिसमें बेसिक पे, कटौती और भत्ते शामिल होते हैं। 18,000 की बेसिक सैलरी पर 17 फीसदी के हिसाब से उन्हें जून 2021 तक 3060 रु DA मिल रहा था। जुलाई 2021 के बाद से अब उन्हें 28 फीसदी DA के हिसाब से 5040 रु हर माह मिलेंगे, यानी 1980 रु (5040-3060=1980) ज्यादा रकम प्रतिमाह जुड़कर आएगी। इस हिसाब से पेंशनर्स की पेंशन भी तय होगी। कर्मचारी अपनी बेसिक पेंशन के हिसाब से इसकी गणना कर सकते हैं कि DA बढ़ने के बाद सैलरी में कितनी वृद्धि होगी ।
अगस्त में सैलरी की गणना ( salary calculation in august)
इस प्रकार न्यूनतम DA बढ़ोतरी 5040 रुपये होगी और न्यूनतम HRA बढ़ोतरी हर महीने 1800 रु होगी। यानी अगस्त में आने वाली सैलरी में 6840 रुपये (5040+1800) की वृध्दि होगी ।
ये भी पढ़ें: Kuno National Park : 10 अफ्रीकी चीतों से गुलजार होगा कूनो नेशनल पार…
कर्मचारियों को एरियर पर झटका
केंद्र सरकार के कर्मचारियों की डीए की तीन किस्तें मिलनी बाकी हैं। कोरोना महामारी की वजह से सरकार ने डीए पर रोक लगा दी थी, इसी तरह पेंशनर्स के डीआर की किस्तों का भुगतान भी नहीं हुआ है। कर्मचारियों और पेंशनर्स का 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 का डीए और डीआर लंबित है, लेकिन सरकार ने कहा है कि बढ़ी हुई दर जुलाई 2021 से लागू होगी और पिछले बकाया पर यह लागू नहीं होगा। इस ऐलान के बाद 1 जुलाई, 2021 से 28 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दे दिया जाएगा।
केंद्र के इस आदेश से 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनरों को अब एरियर का फायदा नहीं मिल सकेगा। केंद्र सरकार के 20 जुलाई को जारी पत्र में कहा गया है कि अभी तक डीए फ्रीज था। यानी इस अवधि के दौरान डीए की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।