7th pay commission latest: सरकारी कर्मचारियों-सैनिकों को महंगाई भत्ते का हो पूरा भुगतान, एक जुलाई से आगे का भी पूरा भत्ता दें : कांग्रेस

7th pay commission latest: सरकारी कर्मचारियों-सैनिकों को महंगाई भत्ते का हो पूरा भुगतान, एक जुलाई से आगे का भी पूरा भत्ता दें : कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - June 26, 2021 / 11:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को सरकारी कर्मचारियों और सैनिकों को उस महंगाई भत्ते के बकाये का एक जुलाई से पूरा भुगतान करना चाहिए जिसे पिछले साल कोरोना संकट का हवाला देते हुए निलंबित किया गया था। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जिन 1.15 करोड़ लोगों के महंगाई भत्ते रोके गए थे उनमें 41 लाख सैनिक व पूर्व सैनिक हैं।

read more: एक्ट्रेस Shehnaaz Gill ने बैकलेस ड्रेस में दिए बोल्ड पोज, अदाओं से बिखेरा जलवा..देखें photos

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मोदी सरकार ने पिछले साल एक अजीबो-गरीब निर्णय लेते हुए महंगाई भत्ते को एक जनवरी, 2020 से निलंबित किया। 115 लाख लोगों के पेट पर लात मारी। इसमें सैनिक, सेवनिवृत्त सैनिक और कर्मचारी शामिल हैं।’’

सिंघवी के अनुसार, ‘‘ सरकार की ओर से इसका कारण कोविड संकट बताया गया। उसके इस निर्णय की यह वजह आज तक समझ नहीं आई क्योंकि कोरोना काल में तो लोगों की ज्यादा मदद करनी चाहिए।’’

read more: ‘बैंक सखी’ स्कीम से जुड़कर 40 हजार रुपये तक हर महीने कमा रहीं महिला…

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया, ‘‘हमारी मांग है कि एक जुलाई से पूरा बकाया दिया जाए। उसमें कोई छल-कपट नहीं किया जाए। एक जुलाई से आगे का भी पूरा भत्ता दें। इसमें बहुत विलंब हो चुका है। अब देरी नहीं होनी चाहिए।’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘ सेना के भत्ते में लगातार कटौती हो रही है, क्या यही राष्ट्रवाद है? यह सरकारी कर्मचारियों और सेना के लोगों पर एक तरह का हमला है, एक तरह की सर्जिकल स्ट्राइक है।’’

read more: लॉकडाउन के बाद आयोजित पहली गौरव परेड में बड़ी संख्या में लोग शामिल …