Girl Died of Heart Attack : 8 साल की बच्ची को आया हार्ट अटैक.. खेलते-खेलते हुई बेहोश, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
Girl Died of Heart Attack : 8 साल की बच्ची को आया हार्ट अटैक.. खेलते-खेलते हुई बेहोश, डॉक्टर ने किया मृत घोषित | Latest Aligarh News in Hindi
Girl Died of Heart Attack in Aligarh | Source : File Photo
अलीगढ़। Girl Died of Heart Attack in Aligarh : देश में कम उम्र के लोगों को हार्ट अटैक की समस्या ज्यादा हो रही है। जिसके केस भी लगातार सामने आते जा रहे हैं। अब तो बच्चों को भी हार्ट अटैक आने लगे हैं। यूपी के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां शनिवार को एक 8 साल की बच्ची खेलते-खेलते सीने में दर्द उठा। जिसके बाद उसे तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।
ये पूरा मामला अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र के लोधी नगर इलाके का है। लोधीनगर निवासी जीतू कुमार की 8 वर्षीय पुत्री दीक्षा कक्षा 3 की छात्रा थी। बच्ची पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त थी। शनिवार की देर रात 9 बजे बच्ची घर में खेलकूद रही थी। अचानक उसे सीने में दर्द उठा और चीखने लगी। परिवार के लोगों को लगा कि खेलने के दौरान उसके चोट लग गई है, लेकिन बच्ची ने बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा है। जिसके बाद बच्ची बेहोश हो गई थी। परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Girl Died of Heart Attack in Aligarh
डॉक्टर का कहना है कि बच्ची के सीने में दर्द उठा था तो उसे हार्ट अटैक आया था। जिसे बच्ची सह नहीं पाई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। बता दें कि छर्रा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बच्चे की भी हार्ट अटैक से मौत हुई थी। कस्बे के गांव सिरौली निवासी शिव कुमार का 14 वर्षीय पुत्र मोहन चौधरी 29 नवंबर की सुबह खेत में दौड़ लगा रहा था। दौड़ते-दौड़ते अचानक से गिर गया। परिवार के लोग अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

Facebook



