मोजाम्बिक में 800 दिव्यांग लोगों को जयपुर फुट कृत्रिम अंगों से फायदा होगा

मोजाम्बिक में 800 दिव्यांग लोगों को जयपुर फुट कृत्रिम अंगों से फायदा होगा

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 01:13 AM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 01:13 AM IST

जयपुर, 23 दिसंबर (भाषा) मोजाम्बिक देश के नामपुला में खास 60-दिवसीय कैंप से जयपुर फुट कृत्रिम अंगों के ज़रिए 800 दिव्यांग लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। आयोजकों ने मंगलवार को यहां एक बयान में यह दावा किया।

जयपुर फुट की मूल संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) ने एक बयान में बताया कि यह कैंप अभी नामपुला के सेंट्रल हॉस्पिटल में चल रहा है और अब तक 350 लोगों की मदद की जा चुकी है।

बयान में कहा गया है कि यह पहल जयपुर, हांगकांग, थाईलैंड, केन्या और मोज़ाम्बिक के प्रायोजकों की भागीदारी के तहत की गई है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार