Andhra Pradesh Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में 9 मजदूरों की मौत, गंभीर रूप से घायल हुए 10 लोग, अनियंत्रित होकर पलटा आम से भरा ट्रक
Andhra Pradesh Road Accident News: आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई
UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File
- आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
- इस हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई है।
- आम से लदा एक ट्रक पलटने से ये हादसा हुआ है।
अमरावती: Andhra Pradesh Road Accident News: आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई है और लगभग 10 लोग घायल हो गए हैं। यह भीषण हादसा रविवार देर रात पुलमपेटा मंडल के रेड्डी चेरुवु कट्टा में हुआ, जो कडप्पा शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर है। पुलिस के मुताबिक, आम से लदा एक ट्रक पलटने से ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, ट्रक में आमों के ऊपर बैठे मजदूर ट्रक पलटने के बाद आम के नीचे दब गए। आमों का वजन 30-40 टन था, जिसके नीचे दबकर मजदूरों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच महिलाएं भी शमिल है।
यह भी पढ़ें: Raisen Road Accident News: पैदल चल रहे SI को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
मृतकों की हुई पहचान
Andhra Pradesh Road Accident News: वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए राजमपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद कडप्पा के रिम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। हादसे वाली जगह पर ही आठ मजदूरों की मौत हो गई थी। इनकी पहचान गज्जला दुर्गाइया (32), गज्जला लक्ष्मी देवी (36), गज्जला रमना (42), गज्जला श्रीनु (32), राधा (39), वेंकट सुबम्मा (37), चिटेम्मा (25) और सुब्बा रत्नम्मा (45) के रूप में हुई है। नौवें मजदूर, मुनिचंद्र (38) ने राजमपेट के अस्पताल में दम तोड़ा।
कैसे हुआ हादसा
Andhra Pradesh Road Accident News: हादसे में घायल हुए ट्रक चालक ने बताया कि, सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी मजदूर अन्नामय्या जिले के रायले कोडुरु मंडल और तिरुपति जिले के वेंकटगिरि मंडल से थे। वे राजमपेट मंडल के एसुकपल्ली और आसपास के गांवों में आम तोड़ने गए थे। आम से भरा ट्रक रेलवे कोडुरु बाजार जा रहा था और मजदूर आमों के ऊपर बैठे थे।
Tragic, 7 people died and many injured, after Mangoes loaded lorry, travelling with nearly 18 people, lost control and overturned in Pullampeta mandal of #Annamayya dist, #AndhraPradesh (#RoadAccident).
After loading mangoes in #Rajampet mandal the lorry was travelling to… pic.twitter.com/j5kAUFhb9i
— Surya Reddy (@jsuryareddy) July 13, 2025

Facebook



