Chennai Thermal Power Station: चेन्नई में हुआ बड़ा हादसा, थर्मल पावर स्टेशन में आर्च गिरने से 9 मजदूरों की हुई मौत

Chennai Thermal Power Station: चेन्नई में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

  •  
  • Publish Date - October 1, 2025 / 06:51 AM IST,
    Updated On - October 1, 2025 / 07:07 AM IST

Chennai Thermal Power Station/Image Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • चेन्नई में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है।
  • चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन (एनोर) की निर्माणाधीन इमारत ढह गई।
  • इस हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई।

Chennai Thermal Power Station: चेन्नई: चेन्नई में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन (एनोर) के निर्माण स्थल यह भीषण हादसा हुआ है। यहां एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई, जिसमें 9 मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 30 फीट की ऊंचाई के एक आर्च कई मजदूरों पर गिर गया। जिस वजह से कई मजदूर मलबे में दब गए।

यह भी पढ़ें: Philippines Earthquake: अरे बापरे..! फिर भूकंप के तेज झटकों से फिलीपींस में थरथराए घर, 6.9 तीव्रता के भूकंप ने मचाया हड़कंप…

गंभीर रूप से घायल हुए 10 से अधिक लोग

Chennai Thermal Power Station: मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में मरने वाले सभी मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए चेन्नई के स्टेनली अस्पताल ले जाया गया, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस कमिश्नरेट ने बताया, “इमारत गिरने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। बचाव अभियान जारी है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।”

यह भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारतीय महिला टीम का विजयी आगाज.. पहले मुकाबले में श्रीलंका को 59 रनों से हराया, देखें स्कोरकार्ड

पीएम मोदी ने जताया दुख

Chennai Thermal Power Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पीएम मोदी ने मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Gayatri Prasad Prajapati: दुष्कर्म के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर जेल में हमला.. अस्पताल दाखिल, जानें कैसी है हालत

3700 लोग कर रहे थे काम

तमिलनाडु विद्युत बोर्ड (TNEB) के सचिव डॉ. जे. राधाकृष्णन ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, “यहां कुल 3700 मजदूर काम कर रहे थे. सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारी अलग-अलग टीमों के साथ मौके का निरीक्षण कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आगे कोई समस्या न हो।” उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित असम के रहने वाले थे।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं और उनका आईसीयू में इलाज जारी है। आपातकालीन सेवाओं और बचाव दलों को तुरंत घटनास्थल पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: शराबी बेटे ने किया मां का कत्ल, इस चीज के लिए किया मना तो डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट 

तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एन्नोर थर्मल पावर प्लांट उत्तरी चेन्नई में स्थित एक कोयला आधारित पावर प्लांट है। साल 1970 में इस प्लांट को स्थापित किया गया था। यहTANGEDCO के तहत राज्य का एक महत्वपूर्ण इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर रहा है। फिलहाल इस पावर प्लांट का विस्तार किया जा रहा है, जिसके निर्माण कार्य को सितंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी थर्मल पावर प्लांट का एक हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया, जिसके मलबे के नीचे कई मजदूर दब गए। साइट पर तेज आवाज सुनकर अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे मजदूर दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को सूचना दी।

चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है?

इस हादसे में अब तक 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं?

हादसे में 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन का निर्माण कार्य कब तक पूरा होने की संभावना है?

अधिकारियों के अनुसार, चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन का विस्तार कार्य सितंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन हादसे के पीड़ितों को सरकार की ओर से क्या मदद मिलेगी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन कहां स्थित है और कब स्थापित किया गया था?

चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन उत्तरी चेन्नई के एन्नोर में स्थित है और इसे साल 1970 में स्थापित किया गया था।