Philippines Earthquake: अरे बापरे..! फिर भूकंप के तेज झटकों से फिलीपींस में थरथराए घर, 6.9 तीव्रता के भूकंप ने मचाया हड़कंप…
मंगलवार रात करीब 10 बजे (स्थानीय समय) फिलीपींस के सेंट्रल हिस्से में एक जबरदस्त भूकंप ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया।
phillipines earthquake
- फिलीपींस के मध्य क्षेत्र में 6.9 तीव्रता का तेज़ भूकंप
- भूकंप का केंद्र पालोमपोन के पास समुद्र में 10 किमी गहराई में
- पांच लाख से ज्यादा लोग तेज झटकों की चपेट में
Philippines Earthquake: मंगलवार रात करीब 10 बजे (स्थानीय समय) फिलीपींस के सेंट्रल हिस्से में एक जबरदस्त भूकंप ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (USGS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 6.9 मैग्नीट्यूड थी और इसका केंद्र पालोमपोन के पश्चिम में समुद्र के भीतर लगभग 10 किलोमीटर गहराई में था। इस झटके का प्रभाव पूरे विसायन द्वीप समूह में महसूस किया गया, जिससे लाखों लोगों में दहशत फैल गई।
5 लाख से ज्यादा लोग चपेट में
Philippines Earthquake: USGS ने चेतावनी दी है कि इतने शक्तिशाली भूकंप कमजोर और जर्जर इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि मजबूत निर्माणों को हल्का या मध्यम नुकसान होने की संभावना जताई गई। अनुमान लगाया गया कि लगभग पांच लाख से ज्यादा लोग इस भूकंप की तीव्र झटकों की चपेट में आए हैं।
उत्तरी इलाकों में देखा गया भारी असर
सबसे अधिक असर सेबू और लेयटे द्वीपों के उत्तरी इलाकों में देखा गया है। स्थानीय प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं और बचाव व राहत कार्यों की तैयारी कर रही हैं।
Philippines Earthquake: यह घटना अकेली नहीं है। फिलीपींस हाल के महीनों में कई भूकंप झेल चुका है। 15 जुलाई को इलोकोस नॉर्ट प्रांत में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जबकि 24 जून को दक्षिणी फिलीपींस में 6.3 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। हालांकि इन घटनाओं में जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह जरूर दर्शाता है कि क्षेत्र लगातार सीस्मिक एक्टिविटी का सामना कर रहा है।

Facebook



