Jammu-Kashmir Tourism Update: आतंकी हमले से तबाह हो रहा जम्मू-कश्मीर का टूरिज्म.. 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द.. सड़क, हॉटल हर जगह सन्नाटा

गलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई और 17 अन्य घायल हो गए। भारत ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है।

Jammu-Kashmir Tourism Update: आतंकी हमले से तबाह हो रहा जम्मू-कश्मीर का टूरिज्म.. 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द.. सड़क, हॉटल हर जगह सन्नाटा

90% bookings of Jammu tourism cancelled || Image- Make My Trip File

Modified Date: April 25, 2025 / 07:24 am IST
Published Date: April 25, 2025 7:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत, भारत ने जताई कड़ी नाराज़गी।
  • हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की 90% टूरिस्ट बुकिंग्स रद्द की गईं।
  • भारत ने पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लगाए, सिंधु जल संधि निलंबित।

90% bookings of Jammu tourism cancelled: श्रीनगर: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई। हमले को 4 से 7 आतंकियों के समूह ने अंजाम दिया, जिन्होंने पुरुष पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। मृतकों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। इस नृशंस हमले की निंदा भारत सहित विश्व के कई देशों ने की है। देशभर में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं, और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।

Read More: MP IT & Agriculture Conclave: किसानों के लिए नई पहलें, आईटी कॉन्क्लेव के बाद होगा एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव का आयोजन, शुरू हुई तैयारियां

पर्यटन पर सीधा असर

आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के पर्यटन उद्योग पर गंभीर असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली की प्रमुख टूर एंड ट्रैवल एजेंसियों का कहना है कि हमले के बाद कश्मीर की 90% टूर बुकिंग रद्द कर दी गई हैं। न सिर्फ देशी, बल्कि विदेशी पर्यटकों ने भी अपनी यात्राएं रद्द कर दी हैं। नई बुकिंग के लिए भी फिलहाल कोई पूछताछ नहीं हो रही है, जिससे साफ है कि पर्यटन क्षेत्र में यह मंदी कुछ समय तक जारी रह सकती है।

 ⁠

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सख्त कदम

90% bookings of Jammu tourism cancelled:  भारत सरकार ने इस हमले को गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसलों की घोषणा की है। नई दिल्ली में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन निर्णयों की जानकारी दी:

  1. अटारी-वाघा सीमा को बंद किया गया है। केवल वैध यात्रा दस्तावेज रखने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को 1 मई से पहले भारत छोड़ने की अनुमति दी गई है।

  2. सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया है। यह तब तक प्रभाव में रहेगा जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए ठोस और स्थायी उपाय नहीं करता।

  3. दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा सलाहकारों को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित कर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है।

  4. इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या घटाकर 30 कर दी गई है।

  5. पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए जाने वाले विशेष वीजा को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह हमला देश की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा पर सीधा हमला है, और भारत इससे पीछे नहीं हटेगा। आने वाले दिनों में और भी कठोर कदम उठाए जा सकते हैं।

Read More: Road Accident in Sagar: दो बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल

90% bookings of Jammu tourism cancelled: दरअसल मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई और 17 अन्य घायल हो गए। भारत ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown