Ahmedabad ATS- DRI Raid: बंद फ्लैट में मिला सोने का जखिरा.. 60 लाख से ज्यादा कैश और 3 करोड़ की घड़ियां बरामद, अधिकारियों के भी उड़े होश

Ahmedabad ATS- DRI Raid: बंद फ्लैट में मिला सोने का जखिरा.. 60 लाख से ज्यादा कैश और 3 करोड़ की घड़ियां बरामद, अधिकारियों के भी उड़े होश

  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 03:57 PM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 03:57 PM IST

Ahmedabad ATS- DRI Raid|Photo Credit: @gujaratheadline

HIGHLIGHTS
  • गुजरात ATS का बड़ा ऑपरेशन
  • अहमदाबाद के आविष्कार अपार्टमेंट में ATS औऱ DRI ने मारा छापा
  • 95.5 किलो सोने की बिस्किट, 60 लाख से ज्यादा कैश और 3 करोड़ की घड़ियां बरामद

Ahmedabad ATS- DRI Raid: अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। शहर के पालडी इलाके के आविष्कार अपार्टमेंट में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS ) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI ) की टीम ने छापेमारी की, जिसमें अफसरों को 95.5 किलोग्राम सोने के बिस्किट, 60 लाख से ज्यादा कैश और 3 करोड़ की घड़ियां मिली। जांच एजेंसी की टीमों ने लगातार 17 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें अफसरों को कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले।

Read More: Tata Car Price: कार खरीदने की सोच रहे लोगों को बड़ा झटका, अब इस कंपनी ने भी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का किया ऐलान 

ATS को मिली थी खुफिया जानकारी 

दरअसल, ATS को खुफिया जानकारी मिली थी कि विदेश से गैरकानूनी तरीके से सोना स्मगल कर अहमदाबाद लाया गया है। इस सूचना के आधार पर ATS ने छापेमारी की प्लानिंग की और DRI को भी शामिल किया।  छापेमारी के दौरान फ्लैट से भारी मात्रा में सोना, नकदी और अन्य कीमती सामान बरामद हुआ। पैसे इतने ज्यादा थे की उसे गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी। इधर, सोने की कीमत करोड़ों रुपए में आंकी जा रही है, जिसकी सही जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Read More: CM Dr Mohan Yadav News: महाकाल लोक की तरह होगा ओंकारेश्वर लोक का निर्माण, सीएम डॉ मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान 

पिता-पुत्र का है फ्लेट

शुरुआती जांच में यह बात सामने आई की यह फ्लैट महेंद्र शाह और मेघ शाह जो पिता-पुत्र हैं दोनों ने किराए पर लिया था। मेघ शाह शेयर बाजार में ब्रोकर के तौर पर काम करते हैं। पुलिस को शक है कि, किसी प्रॉपर्टी सौदे के दौरान यह सोना और नकदी यहां छिपाई गई थी। ATS और DRI की टीमें अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं ताकि स्मगलिंग के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। ATS ने छापेमारी के बाद DRI को सूचना दी, जिसके बाद संयुक्त रूप से जब्ती की कार्रवाई पूरी की गई।

Read More: Sachin Pilot Visit Raipur: कल रायपुर आएंगे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, सेंट्रल जेल में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से करेंगे मुलाकात 

स्मगलिंग की जताई जा रही आशंका

अधिकारियों का कहना है कि, यह स्मगलिंग का एक बड़ा मामला हो सकता है, और पूछताछ में और भी जानकारी सामने आ सकती है। फिलहाल पिता-पुत्र से पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, सोने की स्मगलिंग का स्रोत क्या था और इसे कहां से लाया गया? इस ऑपरेशन ने गुजरात में अवैध स्मगलिंग पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है।

अहमदाबाद में छापेमारी में कितने सोने के बिस्किट मिले?

छापेमारी में अफसरों को 95.5 किलोग्राम सोने के बिस्किट मिले।

छापेमारी के दौरान क्या अन्य संपत्ति बरामद हुई?

छापेमारी में 60 लाख से ज्यादा कैश और 3 करोड़ की घड़ियां भी बरामद की गईं।

यह छापेमारी किसने की?

यह छापेमारी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने की।