महाराष्ट्र के बीड में किसान ने आत्महत्या की

महाराष्ट्र के बीड में किसान ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 10:28 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 10:28 PM IST

बीड, 27 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के बीड में शनिवार को 55 वर्षीय एक किसान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

मृत किसान के कुछ परिजनों का दावा है कि वह अपने बेटे को कुनबी प्रमाणपत्र न मिलने से व्याकुल थे, जिससे युवक को आरक्षण का लाभ प्राप्त करने में मदद मिलती।

हालांकि, नेकनूर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाबूराव विट्ठल येमपुरे ने आज सुबह बीड तहसील के मजारसुम्बा गांव के पास येमपुरे वस्ती में एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूत्रों के अनुसार, येमपुरे के कई रिश्तेदारों ने सफलतापूर्वक कुनबी प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए थे लेकिन उनके बेटे का आवेदन कथित तौर पर तहसील कार्यालय में अटका हुआ था।

उन्होंने बताया कि येमपुरे इस बात से बेहद परेशान थे कि जाति प्रमाण पत्र न होने से उनके बेटे की शैक्षिक और व्यावसायिक संभावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था, विशेष रूप से आरक्षण के लाभों तक उसकी पहुंच पर।

नेकनूर पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक चंद्रकांत गोसावी ने कहा, “पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटनास्थल से कोई आत्महत्या नोट नहीं मिला है। परिजनों की ओर से मृत्यु के संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।”

भाषा

राखी माधव

माधव