छुट्टी पर घर आए जवान की गोली मारकर हत्या, JAKLI में तैनात थे मोहम्मद रफीक याटू

छुट्टी पर घर आए जवान की गोली मारकर हत्या, JAKLI में तैनात थे मोहम्मद रफीक याटू

  •  
  • Publish Date - April 6, 2019 / 03:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के वारपोरा सोपोर इलाके में आतंकियों छुट्टी पर घर आए सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। अमन के दुश्मनों ने मोहम्मद रफीक याटू को वारपोरा स्थित उपने निवास पर अंधाधुंध गोलीबारी कर मौत की नींद सुला दिया। मोहम्मद रफीक याटू जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (JAKLI) में तैनात थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घर पर गोलीबारी करने के बाद आतंकियों ने उन्हें बेहद करीब से गोली मारी, जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गए, बाद में उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- शारदा चिटफंड घोटाला- CBI ने राजीव कुमार को हिरासत में लेने SC से मांगी इजाजत, पुलिस

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक याटू को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने हॉस्पिटल पहुंचने के पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी करके हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकी लगातार इस तरह की कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले जवान औरंगजेब और लेफ्टिनेंट उमर फैय्याज भी छुट्टी पर घर आए थे जिन्हें आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था।

ये भी पढ़ें- DRDO प्रमुख ने पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम को समझाया लॉजिक, जिसे दुन…

शोपियां में मारे गए दो आतंकवादी
शोपियां में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया गया है। मारे गए आतंकियों में एक एमटेक का छात्र राहिल राशिद शेख भी सम्मलित है, जिसने अभी-अभी जेहादी संगठन ज्वाइन किया था। दूसरे आतंकी की पहचान बिलाल अहमद के रूप में हुई है जो शोपियां का ही रहने वाला है। दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए थे