Police naxali muthbhed
फिरोजाबाद : फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक निजी बस के ट्रक से टकराकर खाई में जा गिरने से छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 21 अन्य घायल हो गये। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई इस बस में 45 यात्री सवार थे।
Read More : ‘गोपी बहू’ ने सोशल मीडिया पर रिवील की पति संग शादी की पहली तस्वीरें
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि पंजाब के लुधियाना से रायबरेली जा रही निजी बस जब नगला खंगर थाना क्षेत्र में पहुंची तभी वह असंतुलित होकर ट्रक से टकरा गई और खाई में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई जिनमें से चार की शिनाख्त रीना (22), उसके डेढ़ साल के बेटे अयांश, राजेश (25) और संतलाल (70) के रूप में हुई है तथा बाकी दो की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उनके अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कराया।
सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल 21 लोगों को सफाई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।