NH Goel World School Annual Function : शानदार प्रस्तुति से बच्चों ने जीता लोगों का दिल, मेधावी छात्रों का कपिल देव ने किया पुरस्कृत

NH Goel World School Annual Function : शानदार प्रस्तुति से बच्चों ने जीता लोगों का दिल NH Children won the hearts of the people

NH Goel World School Annual Function : शानदार प्रस्तुति से बच्चों ने जीता लोगों का दिल, मेधावी छात्रों का कपिल देव ने किया पुरस्कृत

NH Goel World School Annual Function

Modified Date: December 14, 2022 / 10:39 pm IST
Published Date: December 14, 2022 10:38 pm IST

रायपुरः NH Goel World School Annual Function राजधानी रायपुर के NH गोयल वर्ल्ड स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्रिकेटर कपिल देव शामिल हुए उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाया और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Read More : NH Goel World School का वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति’, क्रिकेटर कपिल देव ने कहा- नंबर से ज्यादा नॉलेज जरूरी 

NH Goel World School Annual Function पंचतत्व थीम पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम के कैप्टन कपिल देव रहे। जिनका NH गोयल वर्ल्ड स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने सबसे पहले प्रदर्शनी का अवलोन किया। फिर स्कूल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया गया। इस दौरान कपिल देव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

 ⁠

Read More : Read More : पंचतत्व थीम पर NH Goel World School का वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति’: चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा- पंचतत्व को बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी’ 

कार्यक्रम में मंच का संचालन कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली संस्कृति कर रही थी। उन्होंने जैसे ही कपिल देव का परिचय देकर उन्होंने मंच पर भाषण देने के लिए आमंत्रित करने लगीं। क्रिकेटर कपिल देव अपनी जगह से उठे और संस्कृति की पीठ-थपथपाई और हौसला भी बढ़ाया। साथ ही उन्होंने संस्कृति को मंच पर अपनी सीट पर बैठा दिया।

Read More : NH Goel World School Annual Function : कपिल देव ने 11वीं की छात्रा संस्कृति का बढ़ाया हौसला, अपनी कुर्सी पर बैठाया 

कार्यक्रम में गोयल ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन सुरेश गोयल ने भी मौजूद छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई की और बेहतर भविष्य की शुभकमानाएं दी। वार्षिक उत्सव में बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। छात्र छात्राओं ने प्रस्तुतियों में उन सभी पहलुओं को छुआ जो देश की धरोहर हैं। जो देश की उन्नति और प्रगति के लिए जरूरी है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।