Bus Accident News: खाई में गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस.. हादसे में चालक की मौत और करीब 17 लोग घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

Bus Accident News: खाई में गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस.. हादसे में चालक की मौत और करीब 17 लोग घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख |

  •  
  • Publish Date - February 23, 2025 / 08:26 AM IST,
    Updated On - February 23, 2025 / 08:26 AM IST

Road Accident in Jabalpur/ Source- IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • तीर्थयात्रियों की बस शनिवार शाम सड़क से फिसलकर 30 फुट गहरी खाई में गिर गई।
  • इस दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गई, जबकि 17 तीर्थयात्री घायल हो गए।
  • जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हादसे पर दुख जताया।

जम्मू। Jammu Bus Accident News: जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे तीर्थयात्रियों की एक बस शनिवार शाम यहां सड़क से फिसलकर 30 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे हिमाचल प्रदेश के एक चालक की मौत हो गई जबकि 17 तीर्थयात्री घायल हो गए। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हादसे पर दुख जताया तथा बचाव दल और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।

read more: Telangana Tunnel Collapse News: तेलंगाना में हुआ बड़ा टनल हादसा.. सुरंग ढहने से फंसे 8 लोग, बचाव अभियान जारी 

Jammu Bus Accident News : अधिकारियों ने बताया कि बस का पंजीकरण नंबर यूके-07पीए-5640 है और यह दिल्ली जा रही थी। उन्होंने बताया कि जम्मू बस स्टैंड से लगभग आठ किलोमीटर दूर मांडा के पास यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि एक मोड़ आने पर चालक ने बस पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन खाई में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि 17 घायल लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत ‘स्थिर’ बताई जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई और बाद में पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), यातायात पुलिस तथा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा कर्मियों के संयुक्त दल ने दो घंटे से अधिक समय तक कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से चालक का शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान राकेश के रूप में हुई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। इस हादसे में घायल हुए तीर्थयात्री दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के हैं।

मुख्यमंत्री ने चालक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मांडा में हुई बस दुर्घटना से बहुत दुःखी हूं। इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले चालक के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। शुक्र है कि सभी घायलों की हालत स्थिर हैं और उनका इलाज जारी है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव दल और अधिकारियों के त्वरित सहयोग और सराहनीय प्रयासों के लिए उनका आभार। मेरा कार्यालय संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।

 

कहां और कब जम्मू में बस दुर्घटना हुई?

जम्मू के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से दर्शन करके लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस शनिवार शाम सड़क से फिसलकर 30 फुट गहरी खाई में गिर गई। यह दुर्घटना जम्मू बस स्टैंड से लगभग आठ किलोमीटर दूर मांडा के पास हुई।

इस दुर्घटना में कितने लोग घायल हुए और कितनी मौतें हुईं?

इस दुर्घटना में हिमाचल प्रदेश के एक बस चालक की मौत हो गई, जबकि 17 तीर्थयात्री घायल हो गए। घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

बस दुर्घटना में मृतक चालक की पहचान क्या है?

मृतक बस चालक की पहचान राकेश के रूप में हुई है, और वह हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था।

घटनास्थल पर बचाव अभियान में कौन-कौन शामिल था?

घटनास्थल पर बचाव अभियान में पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), यातायात पुलिस, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा कर्मियों के संयुक्त दल ने दो घंटे से अधिक समय तक कड़ी मशक्कत की।

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर क्या प्रतिक्रिया दी?

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हादसे पर दुख जताया और दुर्घटना में जान गंवाने वाले चालक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की और बचाव दल के प्रयासों की सराहना की।