Sex Racket Busted In Bareilly/ Image Credit: IBC24 File
बरेली। Sex Racket Busted In Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, ये होटल एक महिला BJP नेता का बताया गया है। इस दौरान पुलिस ने कई युवक-युवतियों को भी हिरासत में लिया है।
बता दें कि, बरेली के संजय नगर इलाके से लंबे समय से सैक्स रैकेट की जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान मौके से 7 युवतियां और 3 युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। साथ ही एक कमरे से 82 हजार 500 रुपए कैश और कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। हैरान कर देने वाली बात ये है कि होटल में बुकिंग करने के मात्र 10 मिनट के भीतर लड़की कमरे में पहुंच जाती थी।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद होटल की मालकिन, दलाल और डील करने वाली महिलाएं फरार हैं। जिनके तलाश के लिए आस-पास के CCTV खंगाले जा रहे हैं। मामले में SP सिटी मानुष पारिक ने बताया कि, होटल की रिसेप्शन पर बैठी महिला मोनिका ही ग्राहकों और लड़कियों के बीच की कड़ी थी। ग्राहक आता, तो उसे सीधे कमरे की चाबी देकर लड़कियां भेजी जाती थी, इस दौरान रजिस्टर में ग्राहक के नाम की एंट्री और कोई पहचान पत्र नहीं लिए जाते थे। वहीं इन सभी की डील रेशमा नाम की महिला करती थी जो अभी फरार है।
Sex Racket Busted In Bareilly: पुलिस ने बताया कि, पकड़ी गई लड़कियां लखनऊ, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान और बदायूं की रहने वाली हैं। वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों में, सुमित शर्मा (संजय नगर), चन्नू खां (शेरगढ़), और गौश मोहम्मद (भोजीपुरा) सभी स्थानीय निवासी हैं और होटल के रेगुलर ग्राहक बताए जा रहे हैं। इन सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस की पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि, वे सभी पैसों के लिए इस काम से जुड़ी थे और वे खुद ग्राहकों से बात करती थी और रेट फिक्स होने के बाद उन्हें होटल बुलाया जाता था। फिलहाल पुलिस होटल की मालकिन ज्योति पटेल और महिला दलाल रेशमा की तलाश में जुटी हुई है।