ओडिशा में एक डॉक्टर हुए साइबर धोखाधड़ी के शिकार, बैंक खाते से निकाल लिए 77 लाख रुपये

ओडिशा में एक डॉक्टर हुए साइबर धोखाधड़ी के शिकार, बैंक खाते से निकाल लिए 77 लाख रुपये

ओडिशा में एक डॉक्टर हुए साइबर धोखाधड़ी के शिकार, बैंक खाते से निकाल लिए 77 लाख रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: February 19, 2021 10:20 am IST

कटक (ओडिशा), 19 फरवरी (भाषा) ओडिशा में कटक शहर के एक डॉक्टर के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 77 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने डॉक्टर को फोन कर उनके बंद पड़े एटीएम कार्ड को सक्रिय करने के लिए उनसे अपने बैंक खाता का विवरण, एटीएम कार्ड का ‘सीवीवी’ नंबर बताने को कहा।

राज्य पुलिस की अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सौमेंद्र प्रियदर्शी ने कहा, ‘‘हम इस मामले की जांच एक आयुर्वेदिक डॉक्टर से बीमा धोखाधड़ी के तहत की गई 52 लाख रुपये की ठगी के मामले के साथ-साथ कर रहे हैं।’’

 ⁠

पुलिस ने बताया कि आयुर्वेदिक डॉक्टर को विदेश में स्थित एक फर्जी बीमा कंपनी ने पांच साल में रुपये दोगुना करने का वादा कर 2015 में उनसे 55 लाख रुपये की ठगी की थी।

भाषा सुभाष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में