नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के उद्योग नगर इलाके में स्थित जूते बनाने वाली फैक्टरी में रविवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि आग इमारत की तीसरी मंजिल पर एक टिन शेड में लगी, जिस पर दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर काबू पा लिया गया तथा वहां अभी कूलिंग अभियान जारी है।
अधिकारी ने बताया कि घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
भाषा साजन संतोष
संतोष
संतोष