सरिस्का के वन क्षेत्र के एक हिस्सें में रविवार शाम आग लगी

सरिस्का के वन क्षेत्र के एक हिस्सें में रविवार शाम आग लगी

  •  
  • Publish Date - April 3, 2022 / 08:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

जयपुर, तीन अप्रैल (भाषा) राजस्थान के सरिस्का बाघ अभयारण्य के वन क्षेत्र के एक और हिस्से में रविवार शाम आग लग गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

अलवर पुलिस नियंत्रण कक्ष ने बताया कि इस बार आग टहला क्षेत्र में लगी है।

राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) के कमांडेट पंकज चौधरी ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल की दो टीम जयपुर से भेजी गयी है।

पिछले रविवार को भी सरिस्का के वन क्षेत्र में आग लग गई थी, जिस पर काबू पा लिया गया था, लेकिन सोमवार शाम को फिर से आग लग गई थी, जो करीब 10 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई।

भाषा

कुंज बिहारी कुंज बिहारी सुरेश

सुरेश