नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में बृहस्पतिवार को एक दुकान में आग लग गयी, लेकिन उसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘ शाम पांच बजे चांदनी चौक इलाके से आग लग जाने के बारे में एक कॉल आयी। चांदनी चौक में नयी सड़क क्षेत्र के मारवाड़ी कटरा में आग लग गयी थी।’’
उन्होंने कहा कि 14 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयी हैं। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।
भाषा
राजकुमार पवनेश
पवनेश