big accident averted : हरिद्वार- श्रावण मास में पूरे भारत देश से भोलेनाथ के भक्त हरिद्वार पहुंच रहे है। प्रतिदिन लाखों कांवडिया गगां स्नान के लिए पवित्र स्थल हरिद्वार पहुंचे। वहीं शुक्रवार को श्रद्धालुओं के स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। वहीं इस समय एक बड़ा हादसा होने से पहले टल गया। पुष्प वर्षा के दौरान हवा में उड़ती हुई एक पॉलीथीन हेलीकॉप्टर के पंखे से टकरा गई। वहीं जैसे तैसे वह पॉलीथीन हवा के तेज होने से पंखे से दूर उड़ गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। हेलीकॉप्टर में डीएम,एसपी,और पायलट मौजूद थे।
big accident averted : वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में गंगा स्नान कर रहे लाखों भक्तों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत करने की घोषणा की थी। जिसके बाद हरिद्वार कलेक्टर और एसपी ने हेलिकॉप्टर में बैठकर भक्तों पर फूलों की बारिश की।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें