A man died after being strangulated to death by a kite's manjha

जानलेवा पतंगबाजी : पतंग की डोर से बाइक सवार युवक का कटा गला, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

जब रोहिणी सेक्टर तीन के सुमित रंगा हैदरपुर फ्लाईओवर से अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे, तब मांझे से उनका गला कट गया

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : July 26, 2022/10:03 pm IST

नयी दिल्ली।  पश्चिमोत्तर दिल्ली के मौर्या एन्क्लेव इलाके में पतंग के माझे से गला कट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को जब रोहिणी सेक्टर तीन के सुमित रंगा हैदरपुर फ्लाईओवर से अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे, तब मांझे से उनका गला कट गया।

यह भी पढ़ें : सदन में गूंजा DMF में अनियमितता का मुद्दा, सीएम भूपेश बघेल ने विधायकों के सवाल का दिया ये जवाब

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले रंगा को स्थानीय सरोज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान रंगा के पिता ने बताया कि उनका बेटा अपनी मोटरसाइकिल से बुराड़ी से घर आ रहा था और जब हैदरपुर फ्लाईओवर पर पहुंचा तब एक मांझे से उसका गला कट गया।

यह भी पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, देखें चयन से लेकर वेतन तक की पूरी जानकारी

पुलिस ने बताया कि मौर्या एन्क्लेव थाने में धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) का मामला दर्ज किया गया है और इस घटना की जांच चल रही है।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers