नोएडा (उप्र), 28 दिसंबर (भाषा) नोएडा के ईकोटेक -3 थाना क्षेत्र में बेहोश मिले एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना ईकोटेक- 3 के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि इस थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति कल बेहोशी की हालत में मिला था तथा गंभीर हालत में उसे पुलिस द्वारा नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार