Bus Fire In Bengaluru: एमजी रोड में यात्रियों से भरी चलती बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Bus Fire In Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई

  •  
  • Publish Date - July 9, 2024 / 05:05 PM IST,
    Updated On - July 9, 2024 / 05:05 PM IST

Bus Fire In Bengaluru

बेंगलुरु : Bus Fire In Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता के कारण यात्रियों की जान बच गई। बस में आग लगने के बाद समय रहते सभी यात्रीयों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बस में करीब 30 यात्री सफ़र कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक़ ड्राइवर ने जैसे ही इंजन शुरू किया, बस में आग लग गई। बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की ये बस थी।

यह भी पढ़ें : Assembly By-Elections: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कल होगा मतदान, NDA और INDIA के बीच होगी काटें की टक्कर 

एमजी रोड में हुई घटना

Bus Fire In Bengaluru:  जानकारी के मुताबिक़ ड्राइवर को जैसे ही पता चला उसने पूरी बस खाली कर दी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन इस आग में किसी की जनहानि नहीं हुई है। हादसा एमजी रोड पर हुआ।

आप देख सकते है की बस को आग लगी है और लपटें उठ रही है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू किया। बीएमटीसी की जानकारी के मुताबिक़ इंजन को शुरू करते ही आग लगी, बस का इंजन ज्यादा गरम होने के कारण आग लगने का अनुमान है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp