भुवनेश्वर, 15 जनवरी (भाषा) ओडिशा के सोनपुर जिले में स्थित एक इथेनॉल निर्माण कारखाने में आग लग गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात करीब 11.35 बजे पनामुरा इलाके में स्थित कारखाने के ड्रायर सेक्शन में आग लग गई।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘फैक्टरी का ड्रायर वाला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है और अन्य हिस्सों को हुए नुकसान का पता लगाने के लिए आकलन किया जा रहा है।’
उन्होंने बताया कि सुबह करीब सात बजे आग पर काबू पा लिया गया लेकिन आग लगने के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
भाषा
राखी नरेश
नरेश