BMC Elections: पोलिंग बूथ पर हेमामालिनी को देखते ही व्यवस्था पर भड़का बुजुर्ग, एक्ट्रेस भी नहीं दे पायी जवाब, हटना पड़ा पीछे

BMC Elections: बुजुर्ग की आवाज सुनकर वे कुछ कदम पीछे हट गईं और स्थिति संभालने के लिए अपनी टीम को आगे कर दिया। इससे शिकायतकर्ता और अधिक नाराज़ हो गया।

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 06:21 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 06:23 PM IST

BMC Elections, photo credit: Yogen Shah

HIGHLIGHTS
  • लंबी कतार और प्रशासनिक अव्यवस्था को लेकर नाराज़गी
  • हेमा मालिनी को बुजुर्ग मतदाता ने नाराज़गी का निशाना बनाया
  • लोगों से मतदान की अपील कर रही थीं हेमा मालिनी 

BMC Elections: मुंबई में आज 15 जनवरी को हो रहे BMC चुनाव (BMC Elections) के दौरान एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। (Hema Malini BMC Elections Video) वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर मीडिया से बातचीत कर रही हेमा मालिनी को एक बुजुर्ग मतदाता ने अपनी नाराज़गी का निशाना बना लिया।

लंबी कतार और प्रशासनिक अव्यवस्था को लेकर नाराज़गी

यह घटना जमनाबाई नरसी स्कूल स्थित मतदान केंद्र के बाहर की है। बुजुर्ग मतदाता ने लंबी कतार और प्रशासनिक अव्यवस्था को लेकर नाराज़गी जताते हुए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वे सुबह 7:30 बजे से लाइन में खड़े थे और करीब दो घंटे बाद जाकर वोट डाल पाए। (Hema Malini BMC Elections Video)उनका आरोप था कि वहां न तो प्रशासन की जवाबदेही है और न ही किसी राजनीतिक दल का प्रतिनिधि मौजूद है।

लोगों से मतदान की अपील कर रही थीं हेमा मालिनी

जब यह सब हो रहा था, उस समय हेमा मालिनी मीडिया के सामने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाकर लोगों से मतदान की अपील कर रही थीं। (Hema Malini BMC Elections Video) बुजुर्ग की आवाज सुनकर वे कुछ कदम पीछे हट गईं और स्थिति संभालने के लिए अपनी टीम को आगे कर दिया। इससे शिकायतकर्ता और अधिक नाराज़ हो गया। उसने कहा कि सेलिब्रिटी वोट डालकर चले जाते हैं, जबकि आम आदमी को घंटों परेशान होना पड़ता है।

हालांकि हेमा मालिनी ने बुजुर्ग की शिकायत पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया। (Hema Malini BMC Elections Video) पुलिस और उनकी टीम के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने मीडिया से संक्षेप में कहा कि “बीजेपी को ही यहां आना चाहिए, वही अच्छा काम करेगी,” और फिर वहां से चली गईं।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (Hema Malini BMC Elections Video)कुछ यूजर्स का कहना है कि हेमा मालिनी को बुजुर्ग को सांत्वना देनी चाहिए थी, जबकि उनके समर्थकों का मानना है कि ऐसे हालात में चुप रहना ही बेहतर होता है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में आज 29 नगर निगमों के लिए मतदान हो रहा है, जिनमें मुंबई सहित ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर और अन्य शहर शामिल हैं। मतदान शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगा। कई सेलेब्रिटीज़ पहले ही मतदान कर चुके हैं और लोगों से वोट डालने की अपील कर रहे हैं।

इन्हे भी पढ़ें: