बारातियों से भरी बस पलटी, किसी के हताहत की कोई खबर नहीं, पुलिस चला रही रेस्क्यू अभियान…
बारातियों से भरी बस पलटी, किसी के हताहत की कोई खबर नहीं, पुलिस चला रही रेस्क्यू अभियान : A procession had gone from Laldhang. He has an accident on the way.
लालढांग । उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में बारातियों से भरी बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। बारात लालढांग से निकाली गई थी। जिसका रास्ते में एक्सीडेंट हो गय। घटना के बारें में परिवार के लोगों से मिलकर जानकारी ली गई है। घटनास्थल पर पौड़ी पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Dussehra 2022: दशहरे पर करें इन 2 पौधों की पूजा, श्रीराम से जुड़ा है नाता, हर काम में होगी विजय
पुलिस ने बताया बस में लगभग 40 से 42 लोग सवार थे जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। हम पौड़ी पुलिस और गांव वालों से संपर्क बनाए हुए हैं। अभी तक 15-16 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला जा चुका है और उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है।
लालढांग से एक बारात गई थी। रास्ते में उसका एक्सीडेंट हुआ है। परिवार के लोगों से मिलकर जानकारी ली गई है। घटनास्थल पर पौड़ी पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुई बस दुर्घटना पर स्वतंत्र कुमार सिंह, SP सिटी, हरिद्वार pic.twitter.com/EbUlnv6G18
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2022

Facebook



