JJP Leader Ravinder Minna Murder News: दिग्गज नेता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, पड़ोसी ने ही दिया वारदात को अंजाम

JJP Leader Ravinder Minna Murder News: दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता रवींद्र मिन्ना की दिन दहाड़े गोली मारकर

  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 09:16 AM IST,
    Updated On - March 22, 2025 / 09:16 AM IST

BSF Soldiers In Pak Rangers Custody | Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • JJP के नेता रवींद्र मिन्ना की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।
  • शुक्रवार शाम को उसके पड़ोसी ने ही उन्हें सिर पर गोली मार दी।
  • हमला करने वाले ने जेजेपी नेता के अलावा उसके चचेरे भाई और एक अन्य साथी को भी गोली मार दी।

चंडीगढ़: JJP Leader Ravinder Minna Murder News: हरियाणा के पानीपत में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता रवींद्र मिन्ना की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को उसके पड़ोसी ने ही उन्हें सिर पर गोली मार दी। हमला करने वाले ने जेजेपी नेता के अलावा उसके चचेरे भाई और एक अन्य साथी को भी गोली मार दी। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।

यह भी पढ़ें: Bihar Diwas 2025: ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की तर्ज पर मनाया जाएगा बिहार दिवस, सीएम नीतीश कुमार ने दी शुभकामनाएं, देशभर में आयोजित होंगे कार्यक्रम 

वारदात के बाद फरार हुआ आरोपी

JJP Leader Ravinder Minna Murder News: जानकारी के मुताबिक, जेजेपी नेता रवींद्र मिन्ना अपने घर के ही पास थे तभी पड़ोसी ने गोली चला दी। वह खून से लथपथ सड़क पर ही गिर गए। वहीं उनके चचेरे भाई भी गोली लगने की वजह से घायल हो गए। आरोपी की पहचान जागसी के रहने वाले रणबीर के तौर पर हुई है। रवींद्र के पैतृक गांव में वह पड़ोसी था। गोली मारने के बाद आरोपी तुरंत फरार हो गया।