बालासोर (ओडिशा), नौ जनवरी (भाषा) ओडिशा में बालासोर जिले के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एक निर्माणाधीन इमारत का छज्जा गिर जाने से पांचवी कक्षा के एक विद्यार्थी की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को बलिआपाल थाना क्षेत्र के बदास गांव में हुई।
एक अध्यापक ने बताया कि मध्याह्न भोजन अवकाश के दौरान यह बच्चा निर्माणाधीन भवन के समीप खेल रहा था तभी छज्जा उसपर गिर गया।
पुलिस के अनुसार, उसकी पहचान प्रहलाद ढाला के रूप में हुई है, जो बलिआपल प्रखंड के बदास उच्च प्राथमिक विद्यालय का छात्र था।
स्कूल प्रशासन और ग्रामीण लड़के को पहले बलिआपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल ले गए, लेकिन रात में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
शुक्रवार को ग्रामीणों ने विद्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया और बच्चे की मौत के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके परिवार के लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग की।
बालिआपल के प्रखंड शिक्षा अधिकारी जगबंधु मलिक ने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और उसके निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
भाषा राजकुमार मनीषा
मनीषा