कुमाऊं के देवी-देवताओं, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर गिरफ्तार

कुमाऊं के देवी-देवताओं, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर गिरफ्तार

कुमाऊं के देवी-देवताओं, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर गिरफ्तार
Modified Date: January 9, 2026 / 05:08 pm IST
Published Date: January 9, 2026 5:08 pm IST

हल्द्वानी, नौ जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कुमाऊं के देवी-देवताओं और महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्प्णी करने के आरोप में पुलिस ने सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ ज्योति अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने यहां बताया कि अधिकारी को मुखानी थाने की पुलिस ने पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को उसे अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि अधिकारी के खिलाफ यह कार्रवाई सामाजिक कार्यकर्ता जूही चुफाल की शिकायत परर की गई । शिकायत में आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में अधिकारी ने कुमाऊं की महिलाओं को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ ही स्थानीय देवी-देवताओं के अस्तित्व पर सवाल उठाया एवं अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। फलस्वरूप क्षेत्र के लोगों की सामाजिक और धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और उनमें नाराजगी फैल गई।

इसके अलावा, वीडियो में वह खुलेआम दरांती लहराती हुई भी नजर आई । मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 192,196, 299, 302 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए अघिकारी को गिरफ्तार कर लिया ।

भाषा सं दीप्ति

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में