Live Accident Video: सड़क किनारे जा रही महिला को तेज रफ़्तार कार ने मारी टक्कर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
Live Accident Video: केरल के मलप्पुरम जिले के कोट्टक्कल से एक भीषण सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है। वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया।
Live Accident Video/ Image Credit: @gharkekalesh X Handle
- केरल के मलप्पुरम जिले के कोट्टक्कल से एक भीषण सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है।
- सड़क किनारे पैदल जा रही एक महिला को एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, महिला कुछ दूर जा गिरी।
नई दिल्ली: Live Accident Video: केरल के मलप्पुरम जिले के कोट्टक्कल से एक भीषण सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, सड़क किनारे पैदल जा रही एक महिला को एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, महिला कुछ दूर जा गिरी। इस दौरान उसका बच्चा भी साथ में था, लेकिन वो बच गया।
सड़क हादसे का वीडियो हो रहा वायरल
Live Accident Video: मिली जानकारी के अनुसार, 33 वर्षीय बदरिया स्वागतमदु गांव की रहने वाली थी और बच्चे के साथ सड़क किनारे जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार स्विफ्ट कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्चा बाल-बाल बच गया। इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में बच्चा महिला की मदद के लिए दौड़ता हुआ नजर आ रहा है।
वहीं बच्चे को भागते हुए देखकर आस-पास में मौजूद लोग भी महिला को बचाने के लिए दौड़े। आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि, महिला को सिर में गंभीर चोट आई है। महिला को कोट्टक्कल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
Mallapuram: Woman hit by car and thrown; baby stunned, tries to run and wake her up.
https://t.co/wlchzsh54o— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 1, 2025

Facebook



