Women’s Undergarments Chor: अजब-गजब.. महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी करने का शौक रखता है ये चोर, CCTV देख उड़े लोगों के होश
Women's Undergarments Chor: अजब-गजब.. महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी करने का शौक रखता है ये चोर, CCTV देख उड़े लोगों के होश
Women's Undergarments Chor
Women’s Undergarments Chor: राजस्थान। ब्यावर जिले के विजयनगर में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां चोर घरों में घुसकर महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी कर रहा है। इलाके में पिछले 3 महीने से हो रही चोरी से महिलाएं परेशान हो गई हैं। चोर को पकड़ने के लिए घरों की छतों पर CCTV कैमरे भी लगा दिए हैं। वहीं, कैमरे में अज्ञात चोर कैद भी हो गया है, जो महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराते दिख रहा है।
Read More: Ladki Ki Bazaar Me Bhari Mang : दुकान पर सामान ले रही थी लड़की.. युवक ने आते ही अचानक भर दी मांग, सीधे थाने पहुंची पीड़िता
3 महीनों से लगातार हो रही चोरी
पुलिस ने बाताया कि, मामले को लेकर पहले सभी ने चुप्पी साधी थी, लेकिन जब कई घरों में इस तरह की चोरी की घटना सामने आई तब सब ने मिलकर विजयनगर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस के मुताबिक, विजयनगर स्थित टांक गली के लोगों का कहना है कि, बीते करीब 3 महीनों से उनके घरों में महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी हो रहे हैं, जिसकी वजह से वो परेशान हैं। ऐसे में उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द से मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा है।
छतों से घर में घुसता है चोर
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वह चोर को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही इलाके के सीसीटीवी भी चेक किए हैं, जिसमें वह चोर नजर भी आया है। मोहल्ले के लोगों ने चोर को पहचानने की कोशिश भी की, लेकिन वह इस इलाके का नहीं है। लोगों का कहना है कि वह छतों से होकर घरों में घुसता है और अंडर गारमेंट्स चुरा ले जाता है।
Read More: Cyclone Dana Update: चक्रवात दाना के दहशत में ओडिशा-बंगाल, एनडीआरएफ के 150 जवान आवश्यक उपकरण के साथ पहुंचे भुवनेश्वर
महिलाओं के दिल में बैठा डर
पुलिस ने बताया कि चोरी की वजह से महिलाओं के दिल में एक डर सा बैठ गया है। इलाके की महिलाओं का कहना है कि वह छत पर अकेले जाने से डर रही हैं। साथ ही दिन भर घरों में दरवाजा बंद रख रही हैं। महिलाओं को डर है कि चोर किसी पर हमला न कर दे। या फिर कहीं किसी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए।

Facebook



