दिल्ली में दो जनवरी से तीन दिवसीय सांस्कृतिक और साहित्यिक महोत्सव होगा

दिल्ली में दो जनवरी से तीन दिवसीय सांस्कृतिक और साहित्यिक महोत्सव होगा

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 03:00 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 03:00 PM IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) दिल्ली सरकार दो से चार जनवरी तक शहर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक और साहित्यिक महोत्सव का आयोजन करेगी जिसमें देश भर के प्रमुख लेखक, विचारक और कलाकार जुटेंगे।

दिल्ली के कला, संस्कृति और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता सुनील अंब्रेकर और मनमोहन वैद्य, तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव सच्चिदानंद जोशी सहित कई जानी-मानी हस्तियां इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले 100 से अधिक वक्ताओं में शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री भी इस महोत्सव में शामिल होंगे।

मिश्रा ने बताया कि इसका आयोजन दिल्ली सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग और सुरुचि प्रकाशन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित होने वाला यह उत्सव ‘‘साहित्य एवं संस्कृति को समर्पित देश का सबसे बड़ा आयोजन’’ है।

मिश्रा ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान 40 से अधिक पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा तथा छह प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रम और दो बड़े कविता पाठ सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 40 से अधिक विश्वविद्यालयों के छात्रों के इसमें भाग लेने की उम्मीद है।

मंत्री ने कहा कि महोत्सव में आने वाले आगंतुकों को आयोजन के दौरान सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के कुछ हिस्सों का विशेष ‘वर्चुअल’ दर्शन करने का अवसर भी मिलेगा।

भाषा

नेत्रपाल नरेश

नरेश