भुवनेश्वर, 11 जनवरी (भाषा) विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की तीन सदस्यीय टीम ने राउरकेला के पास एक छोटे विमान के उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त होने की रविवार को जांच शुरू कर दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ओडिशा के राउरकेला के पास ‘इंडिया वन’ के नौ सीटों वाले विमान के शनिवार दोपहर को आपात स्थिति में उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम छह लोग घायल हो गए।
ओडिशा सरकार के वाणिज्य और परिवहन विभाग की प्रधान सचिव उषा पाधी ने बताया कि एएआईबी की टीम राउरकेला में विमान दुर्घटना स्थल का हवाई सर्वेक्षण कर चुकी है।
पाधी ने कहा, ‘उन्होंने राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हेलीकॉप्टर का उपयोग करके विमान दुर्घटनास्थल की हवाई तस्वीरें ली हैं। बाद में, वे उस स्थान का निरीक्षण भी करेंगे जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सुचारू जांच के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं और छानबीन डीजीसीए के दिशानिर्देशों और मानक परिचालन प्रक्रियाओं के अनुसार की जा रही है।
ओडिशा के राउरकेला के पास ‘इंडिया वन एयर का सेसना ग्रैंड’ सी208बी विमान उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें छह लोग सवार थे जिनमें दो पायलट और चार यात्री शामिल थे।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मुताबिक, विमान ने दोपहर में भुवनेश्वर से उड़ान भरी थी और चालक दल ने राउरकेला एटीसी को ‘मेडे’ की सूचना दी, जिसके बाद दोपहर 1:20 बजे कंसोर के पास एक खुले क्षेत्र में आपात स्थिति में इसे उतारा गया।
इस बीच, ओडिशा के विमानन निदेशालय ने एक बयान में कहा कि राउरकेला में विमान के उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में घायल दो महिलाओं और दो पायलटों सहित सभी छह लोगों की स्वास्थ्य स्थिति ‘सुरक्षित और स्थिर’ है।
इसने कहा ‘एक यात्री को गहन चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।’
भाषा नोमान वैभव
वैभव