2000 बसों को सड़कों से हटाकर दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन तंत्र को पंगु बना रही है भाजपा: आप

2000 बसों को सड़कों से हटाकर दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन तंत्र को पंगु बना रही है भाजपा: आप

2000 बसों को सड़कों से हटाकर दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन तंत्र को पंगु बना रही है भाजपा: आप
Modified Date: April 27, 2025 / 08:36 pm IST
Published Date: April 27, 2025 8:36 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के मनमाने ढंग से 2,000 बसों को शहर की सड़कों से हटाकर दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को पंगु बना दिया है।

इन आरोपों पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर भ्रष्ट निविदा प्रक्रियाओं के माध्यम से पूंजीवादी सहयोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए दिल्ली के ‘कभी विश्व स्तरीय’ बस नेटवर्क को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।

 ⁠

कक्कड़ ने प्रेसवार्ता में दावा किया कि अचानक बसों को हटाने से स्टैंड पर लंबी कतारें लग गईं, बसें खचाखच भरी रहने लगी है और यात्रियों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य एक संकट पैदा करना है, जिससे भाजपा की पसंदीदा कंपनियों को नए अनुबंधों से लाभ मिल सके।

कक्कड़ ने आरोप लगाया कि भाजपा के निर्णय के मूल में भ्रष्टाचार है और इसका उद्देश्य नए निविदाओं के माध्यम से कमीशन प्राप्त करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के भ्रष्टाचार का बोझ अंततः दिल्ली के नागरिकों के कंधों पर पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा कि आप सरकार में दिल्ली की परिवहन व्यवस्था 7,582 डीटीसी और 1,650 इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े के साथ अपनी उच्चतम दक्षता पर पहुंच गई थी।

आप प्रवक्ता ने कहा कि बसों को अचानक हटाना भाजपा के उस वादे के साथ विश्वासघात है जिसमें उसने अरविंद केजरीवाल की किसी भी जन कल्याणकारी योजना को खत्म नहीं करने का वादा किया था।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन


लेखक के बारे में