Atishi Pani Satyagraha: खत्म हुआ आतिशी का भूख हड़ताल.. अब पानी के लिए ये तरीका अपनाएगी आम आदमी पार्टी, मंत्री ICU में दाखिल

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 12:30 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 12:30 PM IST

AAP Minister Atishi Aamaran Anshan

दिल्ली: प्रदेश की जलमंत्री आतिशी मार्लेना का पानी सत्याग्रह के नाम पर जारी भूख हड़ताल ख़त्म हो गया हैं। इसका ऐलान आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने की हैं। उन्होंने कहा हैं कि आतिशी की तबियत बिगड़ चुकी हैं और उन्हें आईसीयू में दाखिल कराया गया हैं। (AAP Minister Atishi Aamaran Anshan) उन्होंने इस बारें में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा हैं जबकि वह पानी से जुड़ा मुद्दा राज्यसभा में भी पुरजोर तरीके से उठाएंगे।

Demands to open Liquor Shop: ‘साहब…शराब दुकान खुलवा दीजिए, दुख-सुख के कामों में शराब की जरूरत होती है’ विधायकों के सामने युवक ने रखी मांग

गौरतलब हैं कि दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत कल रात बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आतिशी पिछले चार दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थीं। उनका आरोप है कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है। जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिख चुके हैं। आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से जानकारी दी गई है कि आतिशी की भूख हड़ताल अस्पताल में भर्ती होने के बाद खत्म हो गई हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp