‘हिंदुस्तान में रहना है तो लक्ष्मी-गणेश की जय कहना होगा’, बीजेपी पर AAP विधायक ने कसा तंज

AAP MLA Naresh Balyan: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के महात्मा गांधी के साथ ही गणेश जी और लक्ष्मी जी भी की भी तस्वीर होनी चाहिए...

  •  
  • Publish Date - October 27, 2022 / 12:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

AAP MLA Naresh Balyan

AAP MLA Naresh Balyan: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के महात्मा गांधी के साथ ही गणेश जी और लक्ष्मी जी भी की भी तस्वीर होनी चाहिए मामले  पर देश की सियासत गरमाई हुई है। अब आप विधायक नरेश बाल्यान ने भी इस मामले में बीजेपी पर तंज कसा है। कहा गया है कि अगर बीजेपी को गणेश जी और लक्ष्मी जी से दिक्कत है, तो वे पाकिस्तान चले जाए।

read more : Congress Steering Committee: कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाया बड़ा कदम, थरूर समेत इन्हें दिखाया ‘बाहर का रास्ता’! MP-CG से इन्हें मिली जगह

ट्वीट कर बाल्यान ने लिखा है कि BJP वालों को अगर गणेश जी, लक्ष्मी जी से दिक़्क़त है तो वे पाकिस्तान चले जायें। अगर BJP नेताओ को भगवान श्री गणेश–लक्ष्मी जी से तकलीफ नहीं है और ये सच्चे हिन्दू हैं तो खुल कर लिखे “जय श्री गणेश–जय लक्ष्मी माता”, नहीं लिखा तो समझ जाना मित्रो की ये हिन्दू विरोधी हैं। हिंदुस्तान में रहना होगा BJP वालो को तो श्री गणेश –लक्ष्मी जी की जय बोलना होगा।

read more : Video: पटरी से उतरे ‘ट्रेन के 53 डिब्बे’!, खौफनाक ढ़ग से पहुंची प्लेटफॉर्म तक, यात्रियों में मची खलबली 

अब जानकारी के लिए बता दें कि ये पूरा विवाद अरविंद केजरीवाल के एक बयान के बाद शुरू हुआ। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। लक्ष्मीजी को समृद्धि की देवी माना गया है। वहीं, गणेशजी सभी विघ्न को दूर करते हैं। इसलिए उन दोनों की तस्वीर नोट लगनी चाहिए। इससे हमारी अर्थव्यवस्था सुधरेगी। हम सारे नोट बदलने की बात नहीं कर रहे, लेकिन जो नए नोट छपते हैं। उन पर यह शुरुआत की जा सकती है और धीरे-धीरे नए नोट सर्कुलेशन में आ जाएंगे।

read more : प्राइवेट पार्ट लंबा होने से इस शख्स को नहीं मिल रही जॉब, इंटरव्यू में इस वजह से रिजेक्ट कर देते हैं लोग, पहननी पड़ती है खास तरह की अंडरवियर 

नरेश बाल्यान ने यहां तक दावा कर दिया है कि बीजेपी हिंदुओं का इस्तेमाल सिर्फ वोटों के लिए करती है। उन्हें असल में उनका कोई सम्मान नहीं। लिखा गया है कि आज गुजराती नववर्ष का प्रथम दिन है और इसी दिन ही माता लक्ष्मी और श्री गणेश जी का विरोध BJP वाले कर रहे हैं, मतलब साफ है की इनके लिये हमारे हिन्दू देवी–देवता सिर्फ वोट के लिए बने है। अधर्मी भाजपा का संहार करेंगे गणेश।