Delhi Election 2025 | Source : ANI
नई दिल्ली। Delhi Election 2025 : दिल्ली चुनाव के लिए मतदान हो चुका है अब इंतजार है तो केवल रिजल्ट का..। धवार को जारी 11 में से आठ एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत के अनुमान के बाद गुरुवार को तीन और एग्जिट पोल जारी हुए। इनमें भी भाजपा को प्रचंड जीत के संकेत मिलते दिख रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी पिछड़ती दिख रही है। इस बीच, दिल्ली की राजनीति में भूचाल आ गया है। इसी बीच मतगणना से पहले आम आदमी पार्टी ने ऑपरेशन लोटस का आरोप सगाया है।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर उसके उम्मीदवारों को लालच देकर अपने पाले में करने का आरोप लगाया था। इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को ACB को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। इसी के बाद एसीबी की टीम अपनी जांच के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। अब इस मामले में ACB (एंटी करप्शन ब्रांच) की टीम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने पहुंची लेकिन उसे एंट्री नहीं मिली।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है. बीजेपी हमेशा दूसरी पार्टियों को तोड़ने में विश्वास रखती है…बीजेपी ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में सरकारें गिराईं. क्या हमें उनसे सर्टिफिकेट चाहिए कि वे बेईमान नहीं हैं…हमने इस बारे में शिकायत की है और जांच की मांग की है. हमारे आरोपों के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली एलजी के पास गए और उन्होंने एसी को एक पत्र लिखा है…मैं शिकायत दर्ज कराने आया हूं और इसकी जांच चाहता हूं. मैंने वह फोन नंबर दिया है जिससे आप नेता मुकेश कुमार अहलावत से संपर्क किया गया था…”
#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh says, “BJP is the most corrupt party in the country. BJP always believes in breaking other parties…BJP toppled governments in Maharashtra, Karnataka, Madhya Pradesh, Uttarakhand, Arunachal Pradesh. Do we need a certificate from them that they… pic.twitter.com/CVrpfWPrBU
— ANI (@ANI) February 7, 2025
बता दें कि पार्टी का कहना है कि उनके उम्मीदवारों को भाजपा में आने के लिए फोन आ रहे हैं। केजरीवाल का कहना है कि उन्हें 15-15 करोड़ रुपए के ऑफर दिए जा रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आए हैं कि आप छोड़कर उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API