ग्राहक को कंडोम थमाते ही पुलिस ने उठाया, सेक्स रैकेट के आरोप में कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल अरेस्ट
कुछ समय पहले आरती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वह आर। माधवन के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।
Aarti Mittal sex racket busted
Aarti Mittal sex racket busted: मुंबई पुलिस ने मॉडल्स के ज़रिए सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 2 डमी ग्राहकों को एक होटल भेजा और फिर छापेमारी की। आरोपी को गिरफ्तार किया और 2 मॉडल को रेस्क्यू किया। मॉडल्स ने पुलिस को बताया कि मित्तल ने कहा था कि वह दोनों को 20–20 हजार रुपए देगी। कमरे में पहुँचते ही आरती ने दोनों नकली ग्राहकों को जैसे कंडोम थमाया उन्होंने अपनी टीम को इशारा कर दिया।
अतीक अहमद की जिंदगी पर पर बनेगी फिल्म, माफियाराज की कहानी से होगी UP फिल्म सिटी की शुरुआत
Sent dummy customer : भेजे गए नकली ग्राहक
Aarti Mittal sex racket busted: क्राइम ब्रांच की टीम ने गोरेगांव से दो मॉडलों को रेस्क्यू किया है। अब उन्हें रिहैब सेंटर भेज दिया है। मॉडल्स ने पुलिस को बताया कि आरती ने उन्हें 20–20 हजार रुपए देने का वादा किया था। पुलिस ने डमी ग्राहकों को होटल में भेजा। इस तरह रैकेट का खुलासा हुआ। साथ ही आरोपी आरती मित्तल को गिरफ्तार किया।
अग्निवीर लिखित परीक्षा स्थगित, रक्षा मंत्रालय का बड़ा ऐलान, इस वजह से लिया गया फैसला…
Worked on television show: टेलीविजन में किया काम
Aarti Mittal sex racket busted: आरती ने ‘अपनापन’ जैसे टेलीविजन शो में काम किया। कुछ समय पहले आरती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वह आर। माधवन के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। फिलहाल आरती पुलिस कस्टडी में है। पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में भी जुट गई है।

Facebook



